गुरुग्राम। हिन्दुस्तान, जुलाई 7 -- सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेशों के बाद गुरुग्राम में अवैध रूप से बने धार्मिक स्थलों पर अब पीला पंजा (बुलडोजर) चलेगा। गुरुग्राम नगर निगम ने ऐसे धार्मिक स्थलों को नोटिस जारी करना शुरू कर दिया है। यह नोटिस उन धार्मिक स्थलों को भेजे जा रहे हैं जो 29 सितंबर 2009 के बाद ग्रीन बेल्ट, पार्कों, सड़कों, गलियों, फुटपाथों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अनाधिकृत रूप से बनाए गए हैं। हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव ने नगर निगम अधिकारियों को इन आदेशों का सख्ती से पालन करने की जिम्मेदारी सौंपी है। जारी किए गए नोटिस में धार्मिक स्थलों का संचालन करने वाले लोगों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वह ऐसे अनाधिकृत निर्माणों को स्वयं ही हटा दें। नोटिस में सुप्रीम कोर्ट के भारत संघ बनाम गुजरात राज्य एवं अन्य (विशेष अपील (ली) संख्या 8519/20...