गुरुग्राम, जुलाई 20 -- हरियाणा के गुरुग्राम से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक 7 साल के बच्चे की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। उसकी लाश को कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे के पास फेंक दिया गया। राहगीरों ने बिलासपुर थाना क्षेत्र के कलवाड़ी गांव के पास केएमपी एक्सप्रेसवे की ग्रीन बेल्ट में एक बच्चे का खून से सनी लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को लाश के पास से एक चाकू भी बरामद हुआ है। मृतक की पहचान आशीष के रूप में हुई है। उसका परिवार मूलरूप से राजस्थान के अलवर जिले का रहने वाला है। फिलहाल गुरुग्राम के फतेहपुर गांव में एक किराए के मकान में रहता है। उसके मां-बाप दोनों निजी कंपनी में काम करते हैं।मां दिन में तो पिता रात में करते हैं ड्यूटी जानकारी के अनुसार, शनिवार को रोज की तरह आशीष की मां ड्यूटी पर गई थी और उसे उसके पिता ...