गुरुग्राम। कृष्ण कुमार, अगस्त 14 -- गुरुग्राम में हो रही मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर शहर की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। सुबह 5 बजे से लेकर 6:30 बजे तक हुई लगातार मध्यम बारिश के कारण शहर के 200 से अधिक इलाके जलमग्न हो गए। राजेंद्र पार्क, सूरत नगर, जय विहार, विष्णु गार्डन, डूंडाहेड़ा, सीही, खेड़की दौला और चक्करपुर समेत सैकड़ों इलाकों में पानी भर गया है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के बाद हुए जलभराव से सड़कों पर जाम भी लग गया, जिससे सुबह लोगों को काफी परेशानी हुई। वहीं, फरीदाबाद जिले में गुरुवार सुबह 5 बजे से शुरू हुई बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया। राजेंद्र पार्क क्षेत्र की कई कॉलोनियों में तो बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया है, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निचले इलाकों में रहने वाले...