गुड़गांव, मार्च 12 -- गुरुग्राम। निकाय चुनाव को लेकर इंतजार की घड़ियां समाप्त हो चुकी है। बुधवार को नगर निगम गुरुग्राम और मानेसर में मेयर और दोनों निगमों के 56 पार्षदों के भाग्य का फैसला होगा। सुबह आठ बजे सभी मतगणना केंद्रो पर वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। नौ बजे से ही चुनाव के रूझान आने शुरू हो जाएंगे। मतगणना को लेकर पुलिस ने रूट डायवर्ट करने के साथ ही कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए हुए हैं। मेयर पद के लिए नगर निगम गुरुग्राम में दो ही प्रत्याशी आमने-सामने हैं तो वहीं मानेसर निगम में चार मेयर प्रत्याशी हैं। गुरुग्राम निगम में 36 वार्डों में पार्षद पद के लिए 163 प्रत्याशी तो वहीं मानेसर में 20 वार्ड में 121 पार्षद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। आज से ही शहर को दो मेयर और 56 पार्षद मिल जाएंगे। नगर निगम चुनाव को लेकर दो मार्च को मतदान हुआ था...