गुरुग्राम, जनवरी 14 -- गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर जाम से राहत दिलाने की तैयारी की जा रही है। यातायात पुलिस ने सर्वेक्षण में पाया है कि यदि ग्वाल पहाड़ी पुलिस चौकी के समीप गुरुग्राम से दिल्ली और दिल्ली से फरीदाबाद जाने के लिए स्लिप रोड का निर्माण कर दिया जाए तो जाम से राहत मिल सकती है।जीएमडीए ने की रोड बनाने की सिफारिश गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) से स्लिप रोड बनाने के लिए सिफारिश की है। जीएमडीए के सीईओ के मुताबिक स्लिप रोड निर्माण की संभावनाओं को तलाशा जाएगा। रोजाना सुबह और शाम के समय गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर जाम की समस्या बन जाती है। कई बार तो स्थिति इतनी बदतर हो जाती है कि इस रोड को पार करने में एक से सवा घंटे तक का समय लग जाता है। यह भी पढ़ें- एंबुलेंस के पास रुका और...; गुरुग्राम में हिस्ट्रीशीटर को गोली लगने से मौतघाटा ...