फरीदाबाद, सितम्बर 7 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददता। गत वर्ष प्रदेश में नई सरकार के गठन के साथ ही फरीदाबाद -गुरुग्राम और बल्लभगढ़-पलवल मेट्रो परियोजना के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद जगी थी, लेकिन अभी तक दोनों परियोजनाओं पर काम घोषणा और सर्वे कार्य से आगे नहीं बढ़ सका है। भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी दोनों परियोजनाओं की सिरे चढ़ाने की घोषणा की थी। पलवल में चुनाव के दौरान मेट्रो ट्रेन चलाने का मुद्दा भी बना था। फिर भी अभी तक बल्लभगढ़-पलवल मेट्रो परियोजना को लेकर सरकार की ओर से फंड आवंटित नहीं किया गया है। फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच एक लाख से ज्यादा लोग हर रोज बस और निजी वाहनों से यात्रा करते हैं। अधिकांश लोग नौकरी के सिलसिले में ही दोनों शहर आते-जाते हैं। गुरुग्राम-फरीदाबाद पर लगने वाले जाम को देखते हुए लोग इस रूट पर मेट्रो रेल चलाने की मां...