फरीदाबाद, मई 4 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार देर शाम डबुआ सब्जी मंडी में आयोजित जनआभार रैली में पहुंचकर एनआईटी विधानसभा को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी। वहीं, फरीदाबाद-गुरुग्राम को मेट्रो का काम धरातल पर शुरू करने और सोहना रोड पर फ्लाईओवर बनाने की घोषणा की। एनआईटी विधायक सतीश फागना ने डबुआ सब्जी मंडी में रैली का आयोजन किया था। इस रैली में मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम और फरीदाबाद हरियाणा के दो बड़े शहर हैं। इन दोनों को शहरों को जोड़ने के लिए जल्द ही धरातल पर भी काम होता नजर आएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि सोहना रोड पर फ्लाईओवर बनाने की क्षेत्र के विधायक ने मांग की है। सरकार यहां फ्लाईओवर बनाने का काम करेगी। इसके लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट के आधार पर इसे मंजूरी दी जाएगी। उन्होंने एनआईटी विधानसभा क्षे...