गुड़गांव, सितम्बर 11 -- चंडीगढ़/फरीदाबाद मुख्य संवाददाता। फरीदाबाद और गुरुग्राम में कूड़े से बिजली बनाने वाले तीन (वेस्ट-टू-एनर्जी) संयंत्र लगाए जाएंगे। दो साल में इनका संचालन शुरू कर दिया जाएगा। सरकार ने इसके लिए योजना तैयार की है। शहरों को साफ रखना और बिजली की कमी दूर करना इसका मुख्य मकसद है। गुरुवार को शहर स्वच्छता अभियान-2025 की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यह जानकारी दी। मंत्री विपुल गोयल भी बैठक में मौजूद थे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कूड़े से बिजली बनाने वाले यंत्र लगाने के लिए गुरुग्राम और फरीदाबाद में विस्तृत योजना तैयार की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ठोस कचरे के निस्तारण की समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए आधुनिक तकनीक और वैज्ञानिक तरीकों का उपयोग करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प...