गुरुग्राम, मई 1 -- गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड के बंधवाड़ी टोल प्लाजा पर 30 अप्रैल रात 12 बजे के बाद से फास्टैग प्रभावी हो गया। गुरुवार से टोल से आवागमन के दौरान अब नगद भुगतान नहीं बल्कि सिर्फ फास्टैग से टोल शुल्क लिया जाएगा। टोल प्लाजा पार करने को चालकों के लिए फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है। बंधवाड़ी टोल से रोजाना औसतन 80 हजार से एक लाख वाहन निकलते हैं। इसमें अधिकांश वाहनों में फास्टैग नहीं होने पर नगद देकर टोल टैक्स करते हैं। इसमें वाहनों को निकलने में अधिक समय लगने के कारण जाम की स्थिति से गुजरना पड़ता है। सुबह फरीदाबाद-गुरुग्राम आने वाले वाहनों का दबाव अधिक होता है। गुरुग्राम से फरीदाबाद की ओर जाने वाले वाहनों के लिए पांच लेन रहती हैं। शाम के समय फरीदाबाद के लिए वाहनों को 15-16 लेन रखी जाती हैं। गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर लगे टोल से विभिन...