गुरुग्राम, जुलाई 31 -- दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद में अब मकान-दुकान खरीदना और महंगा होने जा रहा है। दोनों जगहों पर एक अगस्त से नए सर्किल रेट लागू करने की तैयारी शुरू हो गई है। फरीदाबाद में जहां सर्किल रेटों में कम से कम 10 और अधिकतम 50 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है। वहीं गुरुग्राम जिले में आवासीय संपत्तियों के सर्किल रेटों में 8 से 145 फीसदी तक की बढ़ोतरी प्रस्तावित है। गुरुग्राम जिले में सर्किल रेटों में वृद्धि के बाद शहर में आम लोगों के लिए अपना सपनों का घर खरीदना और भी मुश्किल होने वाला है। प्रशासन ने दिल्ली से सटे इलाकों में 145 प्रतिशत तक की भारी बढ़ोतरी का भी प्रस्ताव रखा है, जिससे जमीन की कीमतें आसमान छूने लगेंगी। प्रस्तावित बढ़ोतरी के अनुसार डीएलएफ फेज एक से चार, साउथ सिटी, सनसिटी, सुशांत लोक और गोल्फ कोर्स रोड क...