गुरुग्राम, मई 21 -- गुरुग्राम पुलिस अब शहर के होटलों में ठहरने वाले मेहमानों की रियल टाइम निगरानी करेगी। गुरुग्राम पुलिस की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने होटल संचालकों के लिए हरियाणा पुलिस की वेबसाइट पर नागरिक सेवाओं के जरिए से अपने होटलों को रजिस्टर्ड करना और मेहमानों का विवरण भरना अनिवार्य कर दिया है। पुलिस का कहना है कि इससे एक बड़ा बदलाव दिखेगा। आधिकारिक बयान के अनुसार, हरियाणा पुलिस की वेबसाइट पर पंजीकरण नहीं कराने और पंजीकरण के बाद ग्राहकों के विवरण का रिकॉर्ड नहीं भरने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का यह भी कहना है कि मेहमानों का विवरण भरे जाने से संबंधित पुलिस थाने के पास क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (सीसीटीएनएस) के जिए होटलों में ठहरने वालों का रिकॉर्ड भी होगा। गुरुग्राम पुलिस ने सभी होटल मालिकों...