चंडीगढ़, नवम्बर 14 -- दिल्ली में लाल किले के बाहर हुए कार ब्लास्ट के बाद गुरुग्राम पुलिस शहर की सुरक्षा और चौकस करने के लिए नई योजना पर काम कर रही है। इसके तहत प्रत्येक कंपनी और फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी का डेटाबेस तैयार किया जाएगा। गुरुग्राम में दूसरे जिलों, राज्यों और विदेशों से आकर रहने वाले लोगों का भी डेटाबेस तैयार किया जाएगा। डेटा कलेक्शन के लिए पुलिस ने काम शुरू कर दिया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य शहर में मौजूद प्रत्येक बाहरी व्यक्ति का व्यवस्थित सत्यापन करना और खुफिया जानकारी एकत्र करने की क्षमता को अभूतपूर्व स्तर पर मजबूत करना है। दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुके गुरुग्राम में देश और विदेशों के हजारों लोग रहते हैं। यहां मल्टी नेशनल कंपनियों, ई-कॉमर्स कंपनियों और ट्रांसपोर्ट कंपनियों के अलावा कई दूसरे धंधों में लाखो...