गुरुग्राम, दिसम्बर 10 -- 'आसमान से टपका, खजूर पर अटका' वाली बात गुरुग्राम में उस वक्त सही साबित होती दिखी जब अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर भागा एक अपराधी खुद ही पुलिस की गोद में जा पहुंचा। इस घटना के बाद पुलिस ने मंगलवार को गुरुग्राम सेक्टर 10A थाने में आरोपी के खिलाफ हिरासत से भागने के आरोप में बीएनएस की धारा 262 के तहत एक और एफआईआर दर्ज की है। गुरुग्राम पुलिस टीम मंगलवार को 18 साल के एक संदिग्ध युवक को चेकअप के लिए सिविल अस्पताल ले गई थी, जहां से वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। हालांकि, पुलिस से बचने को वह अस्पताल की दीवार फांदकर जिस कंपाउंड में कूदा, वह क्राइम ब्रांच का ऑफिस निकला, जिससे उसकी भागने की कोशिश खुद-ब-खुद खत्म हो गई। दरअसल, क्राइम ब्रांच की पिछली दीवार अस्पताल के स्टाफ क्वार्टर से सटी हुई है। द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट ...