गुड़गांव, दिसम्बर 7 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस ने रविवार को करीब 20 बुलेट पर लगे मोडिफाइड सलेंसर को उतरवाकर उनके ऊपर बुलडोजर चलाया। इस सलेंसर के माध्यम से बुलेट सवार पटाखे बजाते थे। बुलेट चालकों पर जुर्माना भी लगाया है। थाना शहर, सोहना के निरीक्षक रविंद्र के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है। उनके मुताबिक मोडिफाइड सलेंसर लगाकर इन बुलेट को जब्त किया था। इनके चालान काटे गए थे। सलेंसर उतरवाकर इनके ऊपर बुलडोजर चलाया है, जिससे इनका दोबारा इस्तेमाल नहीं हो सके। इस कार्रवाई के माध्यम से बुलेट चालकों को समझाया है कि वे अपनी बुलेट में इस तरह के सलेंसर का इस्तेमाल नहीं करें। उन्होंने बताया कि जो मैकेनिक इस तरह के सलेंसर लगाएगा, उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...