गुड़गांव, जनवरी 14 -- गुरुग्राम पुलिस ने आईआईएलएम यूनिवर्सिटी में युवाओं को सिखाए यातायात के नियम गुरुग्राम। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत गुरुग्राम यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। पुलिस उपायुक्त (यातायात) डॉ. राजेश मोहन के निर्देशन में बुधवार को आईआईएलएम यूनिवर्सिटी में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान यातायात निरीक्षक रामकिशन और आरएसओ टीम ने लगभग 200 विद्यार्थियों और शिक्षकों को सुरक्षित ड्राइविंग के गुर सिखाए। सड़क सुरक्षा फिल्म और संवाद के माध्यम से युवाओं को हेलमेट व सीट बेल्ट के महत्व, गति सीमा और नशे में वाहन न चलाने के प्रति जागरूक किया गया। सबके वास्ते सेफ हों रास्ते अभियान के तहत मारुति से आए विशेषज्ञों ने भी यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई। पुलिस का लक्ष्य इस प्रकार के आयो...