गुरुग्राम। गौरव चौधरी, अक्टूबर 12 -- गुरुग्राम पुलिस की सेक्टर-39 और सेक्टर-40 क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने आज तड़के मैदावास गांव के पास हुए एनकाउंटर के बाद कुख्यात बंबीहा और जेल में बंद कौशल चौधरी गैंग के दो संदिग्ध शार्प शूटरों को धर दबोचा। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पंजाब निवासी सुमित और मंजीत के रूप में हुई है। एनकाउंटर के दौरान दोनों बदमाशों को गोली लगने से घायल होने के कारण दोनों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह ऑपरेशन रविवार तड़के लगभग 2 बजे उस समय शुरू हुआ, जब पुलिस को इलाके में इन दोनों अपराधियों की मौजूदगी की एक पुख्ता खुफिया जानकारी मिली। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर-39 के इंचार्ज इंस्पेक्टर मोहित और सेक्टर-40 के इंचार्ज इंस्पेक्टर नरेंद्र के नेतृत्व में टीमों ने जाल ब...