गुरुग्राम, फरवरी 14 -- गुरुग्राम पुलिस ने दिल्ली के एक इलाके में छापेमारी कर 6 लड़कियों समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक आदमी द्वारा की गई शिकायत के बाद यह कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के पास से 25 मोबाइल फोन भी बरामद किए। गुरुग्राम पुलिस ने दिल्ली के बदरपुर इलाके में किराए के मकान में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि मामला 4 फरवरी को तब सामने आया जब एक व्यक्ति ने लोन दिलाने के नाम पर 18000 रुपए की ठगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता ने बताया कि एक्सिस बैंक का अधिकारी बनकर एक व्यक्ति ने लोन दिलाने का वादा किया। इसके बाद फाइलिंग चार्ज के नाम पर उसने रकम ले ली। जांच के दौरान पुलिस ने गुरुवार को बदरपुर मे...