गुरुग्राम, फरवरी 22 -- गुरुग्राम पुलिस ने शनिवार को कड़िया गिरोह की 8 महिला सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन महिला सदस्यों को गुरुग्राम के सेक्टर-14 के बाजार से एक महिला का पर्स चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि मध्य प्रदेश का कड़िया गिरोह मेट्रो शहरों में चोरी की वारदातों के लिए जाना जाता है। गिरफ्तार महिलाओं की पहचान राधिका भनेरिया, ज्योति, गायत्री बाई, सुनीता बाई, रामकली, जूली भनेरिया, जीविका और गौरी सिसोदिया के रूप में हुई है। आरोपी महिलाएं मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले की रहने वाली हैं। गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक, 14 फरवरी को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका पर्स सेक्टर-14 के बाजार से चोरी हो गया है। पर्स में पैसे और जरूरी दस्तावेज थे। उन्होंने बताया कि सेक्टर-14 थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद म...