गुड़गांव, नवम्बर 28 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत भगौड़े और उद्धघोषित अपराधियों के खिलाफ अपनी प्रभावी कार्रवाई जारी रखते हुए गुरुवार को एक ही दिन में पांच भगौड़े-उद्धघोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी लंबे समय से कानून की गिरफ्त से बाहर थे। अपराध शाखा सोहना और पीओ स्टॉफ मुख्यालय की पुलिस टीमों ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में अर्जुन निवासी गांव धुनेला के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसी कड़ी में चेतन निवासी अलीगढ़, उत्तर-प्रदेश को भी नजदीक राजीव चौक से गिरफ्तार किया गया। पीओ स्टॉफ ने फरीदाबाद निवासी विरेंद्र को भी कुराली से गिरफ्तार किया, जिसके खिलाफ पहले से ही छह अन्य अभियोग दर्ज हैं। इसके अलावा फरीदाबाद निवासी कृष्णपाल और अलीगढ़ निवासी अभि...