गुड़गांव, दिसम्बर 26 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम पुलिस ने वर्ष 2025 में संगठित अपराध और आपराधिक गिरोहों की कमर तोड़ते हुए एक बड़ी कार्रवाई की। पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने बताया कि जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई करते हुए साल भर में कुल 104 आपराधिक गिरोहों को पकड़ा गया। विशेष अभियान के तहत 279 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे पूछताछ के आधार पर चोरी, लूट और डकैती के 482 मामलों को सुलझाने में कामयाबी मिली है। करोड़ों की संपत्ति बरामद पुलिस की प्रभावी कार्रवाई का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पकड़े गए अपराधियों के कब्जे से एक करोड़ 66 लाख 45 हजार 710 रुपए मूल्य की चोरी और लूटी गई संपत्ति बरामद की गई है। वाहन चोरी में 31 गिरोहों के 72 आरोपियों को गिरफ्तार कर 96.55 लाख रुपए के वाहन बरामद किए गए। साधारण चोरी में 38 गिरोहों के 10...