चंडीगढ़, नवम्बर 12 -- दिल्ली में हुए धमाके के बाद गुरुग्राम पुलिस ने बड़ा तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। संदिग्धों और अपराधियों की डिटेल्स खंगाली जा रही है। साथ ही रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों को सोसाइटियों और अपार्टमेंट में रहने वाले संदिग्ध व्यक्तियों, कश्मीरी लोगों, विदेशियों की पूरी जानकारी देने के आदेश दिए हैं। आलम यह कि पुलिस ने रेड अलर्ट के तहत सार्वजनिक स्थानों पर तैनाती बढ़ा है।किराएदारों की डिटेल अनिवार्य गुरुग्राम पुलिस ने रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों से जो जानकारी मांगी है उसमें किराएदारों, नए आए लोगों, असामाजिक गतिविधियों में लिप्त लोगों या किसी भी तरह की संदिग्ध हरकत करने वालों की डिटेल्स शामिल हैं। किराएदारों की पुलिस वेरिफिकेशन, आईडी प्रूफ और पिछले रिकॉर्ड की जांच अनिवार्य कर दी गई है। सोसाइटियों ने सुरक्षा गार्ड आलम यह है कि...