गुरुग्राम, सितम्बर 27 -- गुरुग्राम में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर एक महिला ने सिपाही पर पुलिस वैन से पीछा करने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत के बाद गुरुग्राम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सिपाही के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे सस्पेंड कर दिया है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक आरोपी का नाम सार्वजनिक नहीं किया है। महिला ने मदद मांगने पर साइबर क्राइम थाना एसएचओ पर इस मामले को टालने का आरोप लगाया है। महिला ने आरोप लगाया कि एसएचओ ने कहा उनसे कहा कि वह दोस्ती ही तो करना चाह रहा था, दोस्ती नहीं करनी तो ब्लॉक मारो, आगे बढ़ो। गुरुग्राम में रहने वाली इन्फ्लूएंसर का आरोप है कि पीसीआर पर तैनात गुरुग्राम पुलिस के एक सिपाही न केवल उसका पीछा किया बल्कि अपनी पावर का इस्तेमाल करते हुए उसकी कार का नंबर ट्रेस कर निजी जानकारी निकाली। उसने आरोप लगाया कि सिपाही ने इ...