गुड़गांव, अगस्त 15 -- गुरुग्राम। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि गुरुग्राम सिर्फ एक औद्योगिक शहर नहीं, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था की धुरी है। आने वाले वर्षों में यह शहर पर्यटन और हरियाली का भी केंद्र बनेगा। गुरुग्राम के कायाकल्प के लिए कई बड़ी परियोजनाएं तय की गई हैं। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा शुक्रवार को सेक्टर-38 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण बाद संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अरावली पर्वतमाला में देश की सबसे बड़ी जंगल सफारी, 125 एकड़ में न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क जैसा आनंद वन, 500-600 एकड़ में विश्वस्तरीय डिज़्नीलैंड, सिंगापुर की तर्ज पर भव्य एक्वेरियम, अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र बनाने की योजना है। ये प्रोजेक्ट सिर्फ इमारतें और ढांचे नहीं...