गुरुग्राम। हिन्दुस्तान, अप्रैल 25 -- गुरुग्राम-पटौदी और रेवाड़ी को जोड़ रहा एनएच 352डब्ल्यू (NH 352W) इस साल दिसंबर माह तक बनकर तैयार हो जाएगा। यह हाईवे मार्च, 2023 तक बनकर तैयार हो जाना चाहिए था, लेकिन अड़चनों और बदलाव के चलते इसके निर्माण में देरी होती चली गई। यह भी पढ़ें- 4 एक्सप्रेसवे,3 NH से जुड़ेगा ग्रेटर नोएडा फेज-2, मास्टर प्लान में क्या प्रावधान भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा करीब 45 किलोमीटर लंबे इस नेशनल हाईवे को करीब एक हजार करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। यह हाईवे द्वारका एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-84 से शुरू होता है, जो गांव वजीरपुर से गुरुग्राम-पटौदी रोड होता हुआ रेवाड़ी की तरफ जाता है। इस हाईवे पर 25 फ्लाईओवर और अंडरपास बनाए जा रहे हैं। इसके बनने से लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी। मौजूदा समय...