फरीदाबाद, दिसम्बर 21 -- फरीदाबाद में बल्लभगढ़-सोहना रोड रेलवे लाइन पर प्रस्तावित दो लेन के रेलवे ओवरब्रिज को (जोड़ने) के लिए गुरुग्राम नहर पर दो लेन का नया पुल बनाया जाएगा। इसे लेकर हरियाणा राज्य सड़क और पुल विकास निगम की ओर से योजना तैयार की गई है। पुल निर्माण से जहां नए आरओबी पर वाहन फर्राटा भर सकेंगे, वहीं, संकरे पुल से रोजाना लगने वाले जाम से वाहन चालकों को राहत मिलेगी। इस योजना पर करीब 65 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह भी पढ़ें- नूंह में 6 माह में बनेगा रिंग रोड, ये होगा रूट; कई गांवों और इलाकों तक फायदा बल्लभगढ़ सोहना रोड स्थित रेलवे ओवर ब्रिज दो लेन का है। यह ओवरब्रिज एनआईटी के बड़े क्षेत्र को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ता है। ट्रैफिक का दबाव अधिक होने के चलते इस दो लेन रेलवे ओवरब्रिज पर भारी जाम रहता है। सुबह-शाम पीक आवर में हालत ...