गुड़गांव, अक्टूबर 13 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुरुग्राम-झज्जर रोड पर गुरुग्राम नहर पर बनी पुलिया की चौड़ाई को बढ़ाया जाएगा। मौजूदा पुलिया की चौड़ाई साढ़े सात मीटर है। इसे 15 मीटर किया जाएगा। इसको लेकर पीडब्ल्यूडी बीएंडआर ने करीब चार करोड़ रुपये का इस्टीमेट बनाया है। इसे मंजूरी के लिए मुख्यालय भेजा है। मंजूरी मिलने के बाद टेंडर आमंत्रित करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा। गुरुग्राम-झज्जर रोड पर गुरुगाम नहर के ऊपर निर्मित पुलिया के समीप सुबह और शाम के समय अक्सर यातायात जाम की समस्या रहती है। इस पुलिया पर दोनों तरफ से वाहनों का आवागमन होता है। ऐसे में एक बार में एक वाहन निकल पाता है। इस पुलिया की चौड़ाई को दोगुना करने के निर्देश शहरी विकास के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी ने जारी किए थे। पुलिस की चौड़ाई बढ़ने से वाहनों का आवागमन आसा...