फरीदाबाद, नवम्बर 24 -- फरीदाबाद। गुरुग्राम नहर के चार पुराने गेटों की जल्द मरम्मत कराई जाएगी। इसे लेकर सिंचाई विभाग की ओर से योजना तैयार की गई है। योजना के तहत पुराने गेटों को हटा कर नए गेट लगाए जाएंगे, जिनमें कुछ सुधार की जरूरत हैं। उन्हें ठीक करवा दिया जाएगा, जिससे जल प्रवाह में सुधार होगा। गुरुग्राम नहर के गेटों को लंबे समय से जर्जर स्थिति में है, जिससे किसानों को सिंचाई और जल वितरण में परेशानी झेलनी का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर तकनीकी टीम ने हाल ही में स्थल निरीक्षण किया था, जिसमें पाया गया कि गेटों की मशीनरी, लोहे की प्लेटें और उठाने-गिराने वाली रॉड काफी खराब हो चुकी हैं। बारिश के दौरान पानी के तेज बहाव की स्थिति में अक्सर गेट जाम हो जाते हैं, जिससे जल प्रबंधन प्रभावित होता है। इसी कारण विभाग ने मरम्मत कराने की तैयारी की है। अध...