गुरुग्राम, फरवरी 15 -- भाजपा ने गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) चुनाव के लिए सभी 36 वार्डों के पार्षद और मेयर के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। उम्मीदवारों में कई नए चेहरे हैं। शनिवार को मानेसर नगर निगम के वार्ड चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। भाजपा ने गुरुग्राम के मेयर पद के चुनाव के लिए राजरानी मल्होत्रा ​​को टिकट दिया है। उनके पति तिलक राज मल्होत्रा ​​लंबे समय से आरएसएस से जुड़े हैं और भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष हैं। भाजपा ने तिलक राज को 2000 में गुड़गांव से विधायक चुनाव के लिए मैदान में उतारा था, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के पार्टी प्रभारी थे। राजनीतिक जानकारों के अनुसार राजरानी मल्होत्रा ​​को टिकट दिए जाने से भाजपा गुरुग्राम में पंजाबी मतदाताओं को लुभाने में सफल होगी, क्योंकि वह पंजाबी समुदाय से हैं...