गुरुग्राम। कृष्ण कुमार, सितम्बर 24 -- गुरुग्राम में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को बढ़ावा देने और प्रदूषण को कम करने के लिए नगर निगम बड़ा कदम उठाने जा रहा है। निगम ने शहर में 20 जगहों पर ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना बनाई है। यह पहली बार है जब निगम अपने स्तर पर ऐसे चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगा। इससे शहर में मौजूद करीब एक लाख ईवी वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। इसको लेकर निगम ने जमीन को लेकर सर्वेक्षण का काम शुरू कर दिया है। बता दें कि शहर में लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की संख्या बढ़ रही है। शहर में फिलहाल 15 जगहों पर निजी लोगों ने अपने पेट्रोल पंप या होटल आदि के बार ईवी स्टेशन स्थापित किए हुए हैं। इसके अलावा देश का सबसे बड़ा ईवी स्टेशन भी गुरुग्राम में मौजूद है, जहां एक साथ सौ वाहन चार्ज हो सकते हैं। इस स्टेशन को...