गुड़गांव, अक्टूबर 4 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। चंडीगढ़ की यात्रा करने वाले गुरुग्राम के यात्रियों के लिए हरियाणा रोडवेज ने एक बड़ी राहत दी है। गुरुग्राम डिपो ने पहली बार अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (यूईआर-2) होते हुए चंडीगढ़ रूट पर अपनी बस सेवा का ट्रायल के तौर पर संचालन शुरू किया है। इस नए रूट से यात्रियों का दिल्ली के भारी जाम से बचाव होगा और उनके यात्रा समय में सीधे एक घंटे की कमी आएगी। गुरुग्राम से चंडीगढ़ और पंचकूला के लिए अन्य बसें दिल्ली एयरपोर्ट, आईएसबीटी होते हुए जाती है। इस बस को अर्बन एक्सटेंशन रोड दो से होते हुए चलाया गया है। यह बस गुरुग्राम से पानीपत होते हुए जाएगी। गुरुग्राम से सीधे चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों को इससे काफी राहत मिलेगी। यात्रियों का कम से कम एक घंटे सफर में बचेगा। रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि ट्रायल सफल होत...