नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- पुलिस और एक्साइज विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर गुरुग्राम में अवैध विदेशी शराब के कारोबार का पर्दाफाश किया है। सिग्नेचर ग्लोबल टावर के पास दी ठेका नाम से चल रही शराब की दुकान से इम्पोर्टेड शराब की करीब 42 हजार बोतलें बरामद हुई हैं, जिनकी बाजार कीमत लगभग 10 करोड़ रुपए आंकी गई है।एक बोतल की कीमत 1.50 लाख तक यहां जॉनी वॉकर ब्लू लेबल, चिवास रीगल, ग्लेनफिडिच और मैकलन जैसे प्रीमियम ब्रांड की हजारों बोतलें थीं। इनकी कीमत 5 हजार रुपए से लेकर 1.50 लाख रुपए तक है। यह ठेका काफी समय से चल रहा था और एक्साइज अधिकारियों की मिलीभगत से ये खेल लंबे समय से चल रहा है। अब लगातार शिकायतें मिलने और चंडीगढ़ से दबाव आने के बाद छापा मारा गया। यह भी पढ़ें- पुलिस से बचने को अस्पताल से भागा अपराधी, क्राइम ब्रांच के कंपाउंड में जा गिरा यह ...