गुड़गांव, नवम्बर 10 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम यातायात पुलिस अब सॉफ्ट पोलिसिंग पर ध्यान केंद्रित करेगी। सोमवार को पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन ने जनरल परेड का आयोजन किया, जिसमें करीब 145 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को आम जनता के साथ विनम्रता से पेश आने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। डीजीपी हरियाणा के निर्देशों का पालन करते हुए, डीसीपी ने कहा कि वाहन चेकिंग के लिए रोके जाने पर पुलिसकर्मी चालक से विनम्रतापूर्वक सॉरी कहें और चेकिंग के बाद थैंक्यू कहकर उन्हें जाने दें। इस पहल का उद्देश्य जनता के बीच गुरुग्राम पुलिस के प्रति सम्मान और सहयोग की भावना को बढ़ाना है। यातायात पुलिस प्रमुख ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क हादसों में कमी लाने के लिए शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ नियमित रूप से नाके लगाकर चालान की कार्रवाई जारी र...