गुड़गांव, अक्टूबर 29 -- :गुरुग्राम। आम तौर पर लोग फुटपाथ पर भीख मांगने वालों को अनदेखा कर देते हैं, वहीं गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के एक जवान ने मानवता की अनूठी मिसाल पेश की है। पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के मार्गदर्शन में नियुक्त ईएचसी सुदर्शन सिग्नेचर टॉवर पर ट्रैफिक पुलिस में तैनात हैं। उन्होंने व्यक्ति को न केवल सहारा दिया, बल्कि उसके जीवन को नई राह दिखाई। ड्यूटी के दौरान ईएचसी सुदर्शन की नजर एक गंदगी में लिपटे, जीवन से निराश दिख रहे युवक पर पड़ी। इंसानियत दिखाते हुए उन्होंने उस व्यक्ति को नहलाया, साफ कपड़े पहनाए, हजामत करवाई और भोजन दिया। इतना ही नहीं ईएचसी सुदर्शन ने उसे अपने ट्रैफिक बूथ के पीछे बने मंदिर में रहने की जगह दी और उसकी क्षमतानुसार स्वावलंबन के कार्य सिखाना शुरू कर दिया। केवल पांच दिनों के भीतर उस व्यक्ति के जीवन में सकारात...