गुड़गांव, अप्रैल 7 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुरुग्राम आरडब्ल्यूए फेडरेशन के आह्वान पर रविवार को गुरुग्राम-झज्जर रोड की बदहाली को लेकर प्रदर्शन हुआ। इसमें सेक्टर-102 की चार रिहायशी सोसाइटी और गांव धनकोट के निवासी शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने इस रोड के निर्माण के साथ-साफ साफ-सफाई, हरित क्षेत्र को विकसित करने और स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग उठाई। इस दौरान चेतावनी दी गई कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो अधिकारियों के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किए जाएंगे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि तत्कालीन जिला उपायुक्त के आदेश पर अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा ने इस रोड का निरीक्षण किया था। पिछले साल इस रोड को दुरुस्त करने की योजना बनी थी। काम शुरू हुआ था, लेकिन अब पिछले नौ महीने से बंद पड़ा है। द्वारका एक्सप्रेस वे से लेकर धनकोट चौकी तक स...