गुड़गांव, नवम्बर 25 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम जिला अदालत परिसर की दयनीय नागरिक सुविधाओं और स्वच्छता की खराब स्थिति को देखते हुए कोर्ट ने एक बड़ा और सख्त आदेश जारी किया है। सिविल जज (सीनियर डिवीजन) मनीष कुमार की अदालत ने पाया कि न्याय का मंदिर गंदगी, बदबू और असुरक्षा के कारण बदहाल हो गया है। कोर्ट ने नगर निगम गुरुग्राम (एमजीसी) गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडी), लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और जिला प्रशासन को संयुक्त रूप से परिसर की सफाई, मरम्मत और सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। यह निर्देश डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन गुरुग्राम द्वारा दायर एक याचिका पर आया, जिसमें एमसीजी, जीएमडीए और पीडब्ल्यूडी पर कोर्ट परिसर के अंदर स्वच्छता और बुनियादी ढांचे को बनाए रखने में सामूहिक विफलता का आरोप लगाया गया था। कोर्ट की...