गुड़गांव, अगस्त 7 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम मंडल के आयुक्त आरसी बिढ़ान ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए तीन बातों पर विशेष ध्यान देना होगा, पहली सभी एरिया में ट्रैक्टर ट्राली के समीप कूड़ा नहीं पड़ा होना चाहिए। कोई बाहर डालने का प्रयास करें तो पहले उसे समझाएं अगर फिर भी ऐसा करें तो उसका चालान किया जाए तथा तीसरी बात पॉलीथिन के इस्तेमाल पर सख्ती से रोक लगाओ। उन्होंने यह बात गुरुवार की को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में स्वच्छता को लेकर प्रभारी अधिकारियों की समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए कही। डीसी अजय कुमार व नगर निगम के कमिश्नर प्रदीप दहिया भी बैठक में मौजूद रहे। मंडल आयुक्त ने बैठक में प्रभारी अधिकारियों से वार्डवार स्वच्छता से संबंधित कार्यों की रिपोर्ट लेते हुए समीक्षा की। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रभारी अधिकारी शुक्र...