गुरुग्राम, जुलाई 8 -- गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की पर्यावरण शाखा में करोड़ों रुपये के घोटाले के आरोप पर जांच शुरू कर दी गई है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी के आदेश पर इस मामले की जांच अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में गठित एक कमेटी की तरफ से की जा रही है। इस मामले में पर्यावरण शाखा की तरफ से करवाए गए कार्यों का रिकॉर्ड तलब किया गया है। शांति नगर कॉलोनी निवासी लोकेंद्र शर्मा ने शिकायत की है। आरोप लगाया है कि इस पर्यावरण शाखा में कार्यरत रहे एक अधिकारी ने 25 से 30 करोड़ रुपये का घोटाला किया है। आरोप लगाया कि पर्यावरण शाखा में टेंडर की बजाय रेट कांट्रेक्ट में अधिकतर काम करवाए गए हैं। पीडब्ल्यूडी कोड के तहत निर्धारित दरों से 40 से 45 प्रतिशत अधिक राशि में ठेकेदारों को काम आवंटित किया गया। ठेकेदारों से मोटा कमीशन लि...