गुरुग्राम | दीपक आहूजा, सितम्बर 22 -- दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित शंकर चौक पर जाम से राहत दिलाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए डीएलएफ प्रबंधन ने मोलसरी एवेन्यू रोड से हाईवे पर जयपुर से दिल्ली की तरफ दो लेन का अंडरपास तैयार करने का प्रस्ताव बनाया है। हरियाणा सरकार ने इस प्रस्ताव को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को भेजा है। सिरहौल बॉर्डर के समीप स्थित शंकर चौक एक व्यस्तम चौराहा है। दिल्ली से जयपुर की तरफ कई रिहायशी और व्यावसायिक कॉलोनियां हैं। हजारों की संख्या में दिल्ली से लोग इन कंपनियों में नौकरी के लिए आते हैं। शाम को वापसी जाते समय शंकर चौक के समीप से दिल्ली के लिए यू टर्न लेना पड़ता है। इस वजह से दिल्ली-जयपुर हाईवे पर डीएलएफ साइबर सिटी की तरफ मुड़ रहे वाहनों का आपस में मिलते हैं, जिस कारण जाम लगता है। डीएलएफ प्रबंधन ने...