गुरुग्राम, दिसम्बर 20 -- गुरुग्राम नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के डीटीपीई कार्यालय ने डीएलएफ फेज-1 से लेकर 5 तक बने मकानों का दोबारा सर्वे किया है। इसमें 382 मकान मिले हैं, जिनमें व्यवसायिक गतिविधियों का संचालन करने का साथ अवैध निर्माण किया गया है। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के डीटीपीई अमित मधोलिया का कहना है कि इन मकान मालिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मकानों की लिस्ट विभाग की वेबसाइट पर डाली गई है। साल 2021 में डीएलएफ सिटी वेलफेयर एसोसिएशन ने डीएलएफ के मकानों में अवैध निर्माण और अवैध रूप से चल रही व्यावसायिक गतिविधियों के सिलसिले में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। पिछले साल हाईकोर्ट ने हरियाणाा सरकार से डीएलएफ के उन मकानों का सर्वे करने के आदेश जारी किए थे, जिनमें नियमों का उल्लंघन हुआ है। जनवरी में डीटीपीई कार्...