गुड़गांव, जून 29 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। एक तरफ गुरुग्राम के सेक्टरों और कॉलोनियों में गंदगी के ढेर लग रहे हैं और सफाई कर्मचारी नहीं पहुंच रहे, वहीं दूसरी ओर गुरुग्राम नगर निगम के 500 से अधिक सफाई कर्मचारियों को मानेसर में आयोजित राष्ट्रीय निकाय सम्मेलन को लेकर वहां की सफाई व्यवस्था के लिए भेजा गया है। इस कदम से गुरुग्राम शहर की अपनी सफाई व्यवस्था चरमरा गई है, जिससे निवासी खासे परेशान हैं। विभिन्न आरडब्ल्यूए (रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन) लगातार निगम अधिकारियों से शिकायतें कर रहे हैं, लेकिन पिछले दस दिनों से कई सेक्टरों में सफाई कर्मचारी नहीं पहुंच रहे हैं। इस कारण श्हर के सेक्टरों और कॉलोनियों में जगह-जगह कूड़े के ढेर लग गए हैं। इस कारण आमजन को भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। निगम ने चारों जोन से सफाई कर्मचारियों को हटाकर मान...