गुरुग्राम, सितम्बर 29 -- गुरुग्राम के राजेंद्रा पार्क की दस से अधिक कॉलोनियों के ढाई लाख से अधिक लोगों के लिए राहत की खबर है। इन कॉलोनियों में सीवरेज समस्या का समाधान होगा। नगर निगम ने तीन माह की कड़ी मेहनत के बाद आखिर में राजेंद्रा पार्क में सीवर ओवरफ्लो के कारणों को ढूंढ निकाला है। निगम अधिकारियों ने 20 किलोमीटर लंबी सीवर लाइन को पूरी की जांच और सफाई के बाद पता चला कि धनवापुर एसटीपी तक जाने वाले मुख्य सीवर लाइन जमीन के पानी में मिली हुई है। इस कारण सीवर के पानी की बजाय जमीन का पानी सीवर के पानी में भर रहा था और लाइन जमीन में धंसी हुई थी। इस कारण राजेंद्रा पार्क की दस से अधिक कॉलोनियों में परेशानी बढ़ गई। नगर निगम गुरुग्राम ने इस परेशानी की जड़ तक पहुंचते हुए 8 करोड़ रुपये की लागत से नई मुख्य सीवर लाइन डालने की योजना तैयार की है। इससे दस...