गुरुग्राम, जुलाई 22 -- गुरुग्राम के नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने मंगलवार को द्वारका एक्सप्रेसवे के समीप दो गांवों में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया। विभाग ने गांव धनकोट और गांव खेड़की माजरा में अवैध रूप से पनप रही कॉलोनियों पर बुलडोजर चलवाया। यह तोड़फोड़ अभियान पुलिस बल की मौजूदगी में चलाया गया। यह अभियान डीटीपीई अमित मधोलिया के नेतृत्व में चलाया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रशासन का तोड़फोड़ दस्ता मंगलवार को सुबह 11 बजे गांव धनकोट में पहुंचा। गांव में दो कॉलोनियां अवैध रूप से काटी जा रही थीं जिन पर बुलडोजर चलाया जाने लगा। बुलडोजर ने अवैध निर्माण को जमींदोज करना शुरू कर दिया। कुछ लोग विरोध के लिए आगे आए लेकिन पुलिस बल ने उनको तितिर बितिर कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि गांव धनकोट में करीब साढ़े तीन एकड़ में कॉलोनियां काटी जा रही थी...