गुड़गांव, सितम्बर 2 -- गुरुग्राम। हरियाणा गौ-सेवा आयोग की ओर से गुरुग्राम के 14 गौशालाओं को 4 करोड़ 38 लाख रुपये की राशि चारा अनुदान के रूप में दी गई है। ये राशि स्थानीय विधायकों-मंत्रियों की ओर से वितरित के हाथों गौशालाओं प्रबंधकों को दिए गए हैं। अकेले गुरुग्राम के श्री गौशाला सभा में 78 लाख से अधिक रुपये की राशि स्थानीय विधायक मुकेश शर्मा व गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष पूरन यादव लोहचब की ओर से वितरित किए गए। गौसेवा आयोग के वाइस चेयरमैन पूरन यादव लोहचब ने बताया कि सभी गौशाला प्रबंधन समिति व प्रमुख समाज सेवियों को गौशालाओं के लिए हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई है। गुरुग्राम की 14 गौशालाएं, जो हरियाणा गौ-सेवा आयोग द्वारा पंजीकृत हैं, उन्हें इस तिमाही में कुल 4,38,47,460 रुपये का चारा अनुदान वितरित किया गया...