गुरुग्राम, अक्टूबर 20 -- गुरुग्राम सेक्टर-38 स्थित एक होटल में हंगामा करने और यहां पर ठहरे लोगों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से पांच नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने नियमों का उल्लंघन कर विदेशियों को ठहराने पर होटल मालिक और मैनेजर को भी गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार, शनिवार को थाना सदर पुलिस टीम को सेक्टर-38 स्थित एक निजी होटल में विदेशी नागरिकों द्वारा लड़ाई-झगड़ा करने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो होटल से कुछ विदेशी मूल के नागरिक निकलकर भागते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच विदेशियों को काबू कर लिया। इन विदेशियों की पहचान नाइजीरिया निवासी केविन, इकेचुकवु, डीलुचुकवु, ओतुनब...