गुरुग्राम, अक्टूबर 25 -- गुरुग्राम के पास सोहना में पहली बार चार सड़कों को स्मार्ट रोड के रूप में विकसित किया जाएगा। इन मार्गों पर फुटपाथ और साइकिल ट्रैक की सुविधाएं होंगी। एलईडी स्ट्रीट लाइट से सड़कें जगमग होंगी। नगर परिषद सोहना की इस योजना को मंजूरी मिल चुकी है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। नगर परिषद ने करीब एक साल पहले शहर की 8 प्रमुख सड़कों को स्मार्ट बनाने की योजना तैयार की थी, लेकिन तकनीकी प्रक्रियाओं और स्वीकृति में देरी के कारण यह योजना अब तक अमल में नहीं आ पाई थी। अब नगर परिषद प्रशासन ने इस दिशा में तेजी लाते हुए पहले चरण में चार मार्गों का चयन किया है। इन चार सड़कों के सौंदर्यीकरण, चौड़ीकरण और आधुनिक सुविधाओं से लैस करने का काम जल्द शुरू होगा। इस पर करीब 25 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पहले चरण में चार मार्ग चुने गए : पहले चरण मे...