गुरुग्राम। हिन्दुस्तान, जून 22 -- गुरुग्राम नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने सुशांत लोक दो और तीन में अवैध निर्माण पर शनिवार को 286 मकान मालिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। इन सभी को एक सप्ताह के अंदर जवाब दाखिल करने को कहा गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर मकान सील किए जाएंगे। डीटीपीई अमित मधोलिया 'ऑफिस ऑन द स्पोट' अभियान के तहत सुशांत लोक दो में सुबह 11 बजे पहुंच गए। कुछ लोगों ने मौके पर पहुंचकर डीटीपीई को उनके पड़ोस में निर्मित मकानों में अवैध निर्माण होने की शिकायत दी। कुछ की सर्वे के दौरान जांच की गई। डीटीपीई ने पाया कि 183 मकानों में नियमों का उल्लंघन हुआ है। किसी में स्टिल्ट पार्किंग में अवैध रूप से कमरों का निर्माण किया गया है, तो किसी ने अवैध रूप से चौथी मंजिल बना ली है। इसके अलावा कुछ लोगों ने आगे और पीछे अवैध रूप से स्टोर औ...