गुरुग्राम। हिन्दुस्तान, जून 21 -- गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स रोड पर सेक्टर-53 स्थित सरस्वती कुंज कॉलोनी में शुक्रवार को सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर वाली कार्रवाई की गई। इस दौरान 150 से अधिक झुग्गियों और कई मकानों को बुलडोजर चलाकर गिरा दिया गया। डीटीपीई अमित मधोलिया के नेतृत्व में तोड़फोड़ दस्ता सुबह 11 बजे सरस्वती कुंज कॉलोनी में पहुंचा। वहां करीब 150 झुग्गियां अवैध रूप से सरकारी जमीन पर डाली गई थीं। इन झुग्गियों से किराया वसूल किया जा रहा था। दो दिन पहले मुनादी करवाकर लोगों को इन्हें खाली करने के आदेश जारी किए गए थे। तोड़फोड़ दस्ते के पहुंचते ही लोगों में हड़कंप मच गया। इसके बाद टीम ने झुग्गियों को तोड़ना शुरू कर दिया। करीब एक घंटे के अंदर इन सभी झुग्गियों को जमींदोज कर दिया गया। यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में भूमाफिया पर ...