गुड़गांव, सितम्बर 16 -- गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में अब नगर निगम के सभी सार्वजनिक शौचालय एक ही रंग में नजर आएंगे। नगर निगम ने शहर के सभी शौचालयों को चमकाने और उन्हें एकरूपता देने का फैसला किया है। पिछले सप्ताह हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शहर के सभी 128 शौचालयों को नीले और आसमानी रंग में रंगा जाएगा। यह पहली बार है जब निगम ने सभी सार्वजनिक शौचालयों को एक ही पहचान देने का फैसला किया है। बता दें कि गुरुग्राम नगर निगम के पास फिलहाम 128 सार्वजनिक शौचालय है। सभी की हालात काफी दयनीय है। बदहाल स्थिति होने के कारण लोग इनका प्रयोग तक नहीं कर पा रहे हैं। जिस कारण लोगों को खुले में शौच करने को मजबूर होना पड़ रहा है। निगम के शौचालयों पर अभी तक मनमर्जी के रंग में ही रंगा जा रहा था, लेकिन अब पहली बार है कि निगम की तरफ से सभी शौचालयों ...