गुड़गांव, नवम्बर 19 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दस नवंबर को हुए बम ब्लास्ट की घटना के मद्देनजर गुरुग्राम पुलिस हाई अलर्ट पर आ गई है। किसी भी अप्रिय घटना को टालने, शहर के सबसे महत्वपूर्ण और आस्था के केंद्र शीतला माता मंदिर की सुरक्षा में अभूतपूर्व वृद्धि की गई है। अब मंदिर में प्रवेश से पहले हर श्रद्धालु और उनके सामान की सघन जांच की जा रही है। मंदिर प्रबंधन और स्थानीय पुलिस प्रशासन ने मिलकर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है। मंदिर के प्रवेश द्वारों पर सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है और मेटल डिटेक्टरों के साथ होमगार्ड और पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है। मंदिर में आने वाले प्रत्येक भक्त के बैग और निजी सामान की बारीकी से जांच की जा रही है, जिसके बाद ही उन्हें दर्शन के लिए भीतर जाने की अनुमति ...