गौरव चौधरी | गुरुग्राम, सितम्बर 21 -- गुरुग्राम सेक्टर-45 स्थित एमएनआर बिल्डमार्क के दफ्तर पर गुरुवार देर रात 30 गोलियां दागने के मामले में 48 घंटे बीत जाने के बाद भी शूटरों की पहचान नहीं हो पाई है। इस बीच, एसटीएफ गुरुग्राम की टीम विदेश में बैठे गैंगस्टर दीपक नांदल, गैंगस्टर सुनील सरधारनिया सहित अन्य लोगों की हिस्ट्री खंगालने में जुट गई है। उनके बारे में जानकारी जुटाना जा रही है। बिल्डर दफ्तर पर हमले मामले में गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा की टीमों के साथ एसटीएफ ने भी जांच शुरू कर दी है। जुलाई से सितंबर तक गुरुग्राम जिले में तीन फायरिंग की वारदात करवाने के बाद सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए गुरुग्राम पुलिस और एसटीएफ ने रणनीति बना ली है। सभी बदमाशों के बारे में सटीक जानकारी निकालने के बाद ...